• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sadhu climbs on mobile tower
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (14:15 IST)

अवैध खनन के विरोध में मोबाइल टावर पर चढ़ा साधु

अवैध खनन के विरोध में मोबाइल टावर पर चढ़ा साधु - sadhu climbs on mobile tower
जयपुर। राजस्थान के डीग क्षेत्र में अवैध खनन के विरोध में मंगलवार को साधु नारायण दास मोबाइल टावर पर चढ़ गए। उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रतिनिधि मंडल की सरकार और प्रशासन से हुई बातचीत के बाद सहमति भी बन गई थी। अंतिम दौर की बातचीत से पहले ही आज नारायण दास टावर पर चढ़ गए और कहा कि उनको कल की वार्ता पर विश्वास नहीं है।
 
खो क्षेत्र के थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि साधु नारायण दास इलाके में खनन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से डीग में धरना दे रहे थे, उनके साथ कुछ और संत भी धरने पर थे।
 
उन्होंने बताया कि साधु नारायण दास अपनी मांगों को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गए। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं और हम उन्हें नीचे उतरने के लिए मनाने के वास्ते उनसे लगातार संवाद कर रहे हैं।
 
डीग के ब्रज के परम धार्मिक पर्वत आदिबद्री और कनकाचल को खनन मुक्त कर संरक्षित वन क्षेत्र घोषित करवाने की मांग को लेकर साधु संत 550 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले को लेकर साधु संतों ने आत्मदाह तक की चेतावनी दी थी। 
 
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में भारी बारिश, नाले में बही स्कूल बस