गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tunisha Sharma suicide case: sheezan khan granted bail
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मार्च 2023 (14:50 IST)

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला : अभिनेता शीजान खान को मिली जमानत

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला : अभिनेता शीजान खान को मिली जमानत - Tunisha Sharma suicide case: sheezan khan granted bail
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई की एक अदालत ने पिछले साल अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार टेलीविजन अभिनेता शीजान खान को शनिवार को जमानत दे दी।
 
तुनिषा ने जिले में वालिव के समीप एक टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभिनेत्री की मां की शिकायत पर 28 वर्षीय खान को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। खान अभी जेल में है।
 
अतिरिक्त सत्र अदालत के न्यायाधीश आर डी देशपांडे ने खान को 1,00,000 रुपए के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने अभिनेता को अपना पासपोर्ट जमा कराने तथा अदालत की अनुमति के बिना देश छोड़कर नहीं जाने को भी कहा।
 
खान की ओर से पेश वकील शरद राय ने कहा कि चूंकि मामले में जांच पूरी हो गई है और आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है तो आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाए। विशेष लोक अभियोजक संजय मोरे ने खान की उन दलीलों का विरोध किया कि जब शर्मा ने आत्महत्या की तो वह उस कमरे में मौजूद नहीं थे।
 
खान और शर्मा ने टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तां-ए-कबूल’ में एक साथ काम किया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन बाद में वे अलग हो गए थे। वालिव पुलिस ने 16 फरवरी को इस मामले में अदालत में 500 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया था।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले, अर्थव्यवस्था के लिए प्रेरक शक्ति है इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास