गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Trinamool MP Nusrat Jahan summoned by ED for questioning on September 12
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 5 सितम्बर 2023 (19:48 IST)

West Bengal : TMC सांसद नुसरत जहां ने बुजुर्गों को ठगा, ED ने भेजा समन, 12 सितंबर को पेश होने का आदेश

West Bengal : TMC सांसद नुसरत जहां ने बुजुर्गों को ठगा, ED ने भेजा समन, 12 सितंबर को पेश होने का आदेश - Trinamool MP Nusrat Jahan summoned by ED for questioning on September 12
कोलकाता। Trinamool MP Nusrat Jahan summoned by ED  : तृणमूल कांग्रेस (TMC)  सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को बुजुर्गों को ठगने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED)  ने समन भेजकर 12 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है। टीएमसी ने प्रवर्तन निदेशालय के समन की आलोचना की है।
 
टीएमसी ने इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की छवि खराब करने के लिए एक "प्रतिशोधपूर्वक" कदम बताया है, जबकि भाजपा ने इस आरोप को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और टीएमसी की "घबराहट भरी प्रतिक्रिया" पर सवाल उठाया।
 
टीएमसी नेता और राज्य के संसदीय कार्यमंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है। वे हम पर और अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। यह समन चुनाव से पहले हमारी छवि खराब करने का एक और प्रयास है।
 
जहां ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह "जांच में सहयोग करेंगी"। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी ने प्रतिशोध की राजनीति के आरोपों को निराधार करार दिया।
 
उन्होंने कहा कि जब भी ईडी या सीबीआई टीएमसी नेताओं को बुलाती है, तो वे प्रतिशोध की राजनीति पर बात करने लगते हैं। लेकिन वास्तव में, टीएमसी भ्रष्टाचार में गहराई तक डूबी हुई है, और एक भी नेता ऐसा नहीं है जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप न हों। अगर उन्होंने कोई गलती नहीं की है तो वे ईडी या सीबीआई के समन से क्यों डरते हैं।
 
जहां को शहर के न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा करके वरिष्ठ नागरिकों को कथित तौर पर ठगने के मामले में पूछताछ के लिए 12 सितंबर को यहां केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। 
 
क्या हैं आरोप : ईडी की जांच बुजुर्गों के एक समूह की हाल की शिकायत से संबंधित है। इस समूह ने एक रीयल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन इलाके में फ्लैट का वादा कर इन लोगों को ठगने का आरोप लगाया है।
 
नुसरत जहां (33) ने संवाददाता सम्मेलन किया था और यह कहते हुए किसी भी धोखाधड़ी गतिविधि में शामिल होने से इनकार किया था कि उन्होंने मार्च, 2017 में ही कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।
 
बशीरहाट से तृणमूल की लोकसभा सदस्य नुसरत जहां ने कहा था कि उन्होंने कंपनी से ऋण लिया था जिसे उन्होंने मई, 2017 में ब्याज समेत चुका दिया था। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
RBI गवर्नर दास बोले, महंगाई दर को 4 प्रतिशत पर लाने के लिए हम प्रतिबद्ध