मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 10 crores for beheading Udhayanidhi, effigy also burnt in Ayodhya
Written By Author संदीप श्रीवास्तव

उदयनिधि का सिर कलम करने पर 10 करोड़, अयोध्या में पुतला भी फूंका

Paramhans
Udayanidhi Stalin News: अयोध्या में तपस्वी छावनी के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि जो भी डीएमके नेता उदयनिधि का सिर काटकर लाएगा, उसे मैं 10 करोड़ रुपए का इनाम दूंगा। यदि कोई इस काम में सफल नहीं हुआ तो मैं खुद उसका सिर कलम करने जाऊंगा। स्वामी परमहंस की मौजूदगी में उदयनिधि का पुतला भी जलाया।
 
उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध टिप्पणी को लेकर अयोध्या तपस्वी छावनी के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने प्रतीकात्मक रूप से सिर भी कलम किया। परमहंस ने कहा कि वे डीएमके नेता उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को मच्छर, डेंगू,  मलेरिया और कोरोना की तरह देश से समाप्त करने की बात को लेकर आहत हैं। 
 
उन्होंने कहा कि लाखों वर्ष पहले एक ही धर्म था, वह था सनातन धर्म। 2000 वर्ष से कुछ मजहब, पंथ और धर्म बने हैं। पहले एक ही धर्म था और वह था सनातन धर्म। सनातन धर्म का ना कोई आदि है ना कोई अंत है। सनातन धर्म न कभी मिटा है न कभी मिट सकता है। यदि सनातन धर्म को कोई मिटाने की कोशिश करेगा और उसकी बात करेगा तो वह जरूर मिट जाएगा।
 
आचार्य ने कहा कि जो व्यक्ति डीएमके नेता उदय निधि का सर काटकर ले आएगा उसे मैं 10 करोड़ रुपए का इनाम दूंगा। अगर कोई इस काम में सफल नहीं हुआ तो मैं खुद उसका सिर कलम करने जाऊंगा। मैंने तलवार तैयार कर ली है।
 
परमहंस ने कहा कि उदयनिधि ने इस तरीके से यदि दूसरे धर्म के लिए बोला होता तो अभी तक उनके चिथड़े–चिथड़े उड़ जाते। उनके पिताजी मुख्यमंत्री हैं, उनके भी चिथड़े उड़ गए होते। वे जानते हैं कि सनातन धर्म अहिंसावादी और मानवतावादी है, लेकिन हम राक्षसों का वध भी करते हैं और वह राक्षस बन चुका है। उसका वध मेरे हाथों से होगा। 
 
तत्काल मंत्रिमंडल से हटाएं : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मांग की कि वह मंत्री उदयनिधि स्टालिन को सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए तत्काल अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री करंदलाजे ने कहा कि तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि द्वारा की गई टिप्पणी सनातन हिंदू धर्म को ‘अपमानित’ करने वाली है।
 
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है और इसके पीछे कौन है? मेरा मानना है कि धर्मांतरण के पीछे राज्य सरकार है और वे सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं एवं अपमानित कर रहे हैं। यह पूरी तरह से गलत है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या कहा था उदयनिधि ने : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की थी और कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें नष्ट कर देना चाहिए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
Chandrayaan-3 : स्लीप मोड में गया चंद्रयान का 'विक्रम' लैंडर, 22 सितंबर को एक्टिव होने की उम्मीद