गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. tamilnadu minister udhayanidhi stalin faces backlash over sanatana dharma remark bjp
Written By
Last Updated :नई दिल्ली। , रविवार, 3 सितम्बर 2023 (19:52 IST)

उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाले बयान पर सियासी उबाल, BJP ने INDIA गठबंधन से पूछा सवाल

udhayanidhi stalin
DMK Minister Udhayanidhi Stalins eradicate Sanatan Dharma remark sparks row : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में युवा एवं खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के सनातन धर्म के खत्म करने वाले बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा ने अब उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधा है। जानिए किस राजनेता ने क्या बोला- 
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) : स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का कहना है कि 'सनातन धर्म' को खत्म कर देना चाहिए। उनका कहना है कि डेंगू और मलेरिया की तरह 'सनातन धर्म' को भी खत्म कर देना चाहिए...उन्हें ऐसे बयान देने में कोई झिझक नहीं है...क्या उदयनिधि का बयान INDIA गठबंधन की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है।
g kishan reddy
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी (Kishan Reddy) : सनातन धर्म किसी पार्टी, क्षेत्र या धर्म का नहीं है। सनातन धर्म भारत का है... DMK मंत्री ने सनातन धर्म का अपमान किया है... इसका अपमान करना गलत है क्योंकि यह सभी का है... मैं कांग्रेस नेताओं और DMK नेताओं द्वारा दिए गए बयानों की निंदा करता हूं। ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma)  : तमिलनाडु के उस मंत्री (उदयनिधि स्टालिन) की निंदा नहीं करना चाहता क्योंकि उन्होंने खुद को बेनकाब कर दिया है। लेकिन सवाल ये है कि क्या कांग्रेस पार्टी अब भी DMK के साथ गठबंधन में रहेगी...यह राहुल गांधी के लिए एक परीक्षा है। उन्हें निर्णय लेना होगा कि वह सनातन धर्म का सम्मान करते हैं या नहीं। अगर वे कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो लोग मान लेंगे कि ये लोग हिंदू विरोधी हैं, इन्हें सनातन पसंद नहीं है। 
भाजपा नेता दिनेश शर्मा (BJP leader Dinesh Sharma) : कांग्रेस नेतृत्व विहीन है और बिना दुल्हे की बरात है और यह जनता के द्वारा चुनाव में लौटाई जाने वाली बरात है। यह गठबंधन नहीं बल्कि कुछ लालच भरे लोगों का समूह है जो सनातन संस्कृति को नष्ट करने का ख्वाब देख रहा है।
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi)   : उदयनिधि स्टालिन के बयान से मोहब्बत की दुकानदार का असली किरदार अब पूरी तरह उजागर हो गया है। ये कोई आइसोलेशन में दिया गया बयान नहीं है...मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के ठीक 24 घंटे बाद उन्होंने यह बयान दिया। इस पर अच्छी तरह से विचार किया गया था... मैं पूछना चाहता हूं कि उदयनिधि को यह पेपर किसने लिखकर दिया था? इसमें INDIA गठबंधन की क्या भूमिका है?  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
One Nation One Election : वन नेशन, वन इलेक्शन पर मोदी सरकार पहले ही कर चुकी है फैसला, ओवैसी बोले- अब सिर्फ औपचारिकता