सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को धमकी, कहा- सर से जुदा कर देंगे तन
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को मंगलवार को एक पत्र भेजकर सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। जिंदल ने अपने और परिवार की जान को खतरा बताते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को पहले भी देश और विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने पिछले दिनों अजरमेर दरगाह से जुड़े खादिम आदिल चिश्ती के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी। माना जा रहा है कि इसी को लेकर उन्हें धमकी दी गई है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज जिहादियों ने मेरा भी सर तन से जुदा करने की धमकी दी। मेरे घर पर भेजा गया यह। मेरी और मेरे परिवार की जान को खतरा है। यह बात पहले ही दिल्ली पुलिस मान चुकी है। सीपी दिल्ली और डीसीपी नॉर्थ वेस्ट से आग्रह है कि इस पर कार्रवाई करें। उन्होंने ट्वीट के साथ एक कागज भी शेयर किया है जिस पर लिखा है, 'अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे जल्द ही।'
हालांकि, दिल्ली पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विनती को किसने और क्यों धमकी दी।