गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bengal police arrested BJP worker
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 जुलाई 2022 (12:13 IST)

ममता की तस्वीर पर नकदी की फोटो लगाकर पोस्टर बनाने वाला भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

ममता की तस्वीर पर नकदी की फोटो लगाकर पोस्टर बनाने वाला भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार - Bengal police arrested BJP worker
कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक भाजपा कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर पर हाल में ईडी द्वारा जब्त की गई नकदी की तस्वीर लगाने और उसका पोस्टर बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में एक छापेमारी कर बरामद की गई नकदी की तस्वीर ट्वीट की थी जिसे कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ता ने बनर्जी की तस्वीर पर लगाकर पोस्टर बनाया था। अधिकारी ने कहा कि बेहला पुलिस थाने के अधिकारियों ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता काजल भौमिक को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि काजल भौमिक ने मुख्यमंत्री की तस्वीर पर दूसरी तस्वीर लगाई और पोस्टर बनाया। हमने पोस्टर जब्त कर लिए हैं और उन्हें विश्लेषण के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि एक महिला के आवास से करोड़ों रुपए की नकदी कथित तौर पर जब्त की गई और लगता है कि यह महिला तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को धमकी, कहा- सर से जुदा कर देंगे तन