सिपाही ने प्रेमिका के साथ किले की दीवार से लगाई छलांग
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित एक किले की दीवार से आज दोपहर एक सिपाही ने अपनी प्रेमिका के साथ छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सशस्त्र पुलिसबल की 15वीं बटालियन इंदौर में पदस्थ जवान अरुण कुमार आर्य, जो छुट्टी पर अपने घर आया था। दोपहर वह अपनी प्रेमिका के साथ किले पर गया और वहां की एक ऊंची दीवार से दोनों ने छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया है। मृतक युवती के नाम का पता नहीं चल सका है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।