सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Woman commits suicide due to lack of name in NRC
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 अगस्त 2019 (16:07 IST)

NRC में नहीं आया नाम, महिला ने की आत्महत्या

NRC List
तेजपुर। असम में सोनितपुर जिले के तेजपुर में एक महिला ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की अंतिम सूची में अपने परिवार के सदस्यों के नाम शामिल नहीं होने की अफवाह सुनने के बाद शनिवार को आत्महत्या कर ली। एनआरसी की अंतिम सूची शनिवार को जारी की गई।

तेजपुर के डोलाबारी में रहने वाली सायरा बेगम नाम की महिला ने आज सुबह एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति शमशेर अली ने बताया कि वह एनआरसी की अंतिम सूची को लेकर कल से ही तनाव में थी। महिला के पति और उसके दोनों बेटों के नाम 30 जुलाई, 2018 को प्रकाशित होने वाली एनआरसी की सूची में नहीं थे जबकि उसका खुद का नाम इसमें शामिल था।
अली ने दावा किया, उसे डर था कि एक बार फिर हमारा नाम सूची में शामिल नहीं होगा और इसका तनाव वह झेल नहीं सकी और आत्महत्या कर ली। अली ने बताया कि उसका और उसके दोनों बेटों का नाम एनआरसी की अंतिम सूची में शामिल है, लेकिन इसका पता लगने से पहले ही उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आज जारी हुई एनआरसी की अंतिम सूची में 3.11 करोड़ लोगों के नाम शामिल हैं और 19 लाख लोगों को जगह नहीं मिली।
सांकेतिक फोटो