गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Thane crime news : IAS beat his girlfriend
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (11:00 IST)

ठाणे में IAS के बेटे ने गर्लफ्रेंड को पीटा, कार से कुचला

ashwajeet priya
Thane news in hindi : महाराष्ट्र के ठाणे में एक IAS के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ का अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह से झगड़ा हो गया। गुस्साए युवक ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई की। इतने पर भी जी नहीं भरा तो कार से कुचल दिया। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, अश्वजीत प्रिया के साथ करीब 4 साल से डेट कर रहा था। आरोपी पहले से शादीशुदा था और जब पीड़िता ने आरोपी को पत्नी के साथ देखा तो इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों में तनाव चल रहा था।
 
अश्वजीत ने प्रिया को 11 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे कोर्टयार्ड होटल में बुलाया था। वहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रिया के साथ मारपीट की। युवती ने अश्वजीत पर मारपीट करने और उनके ऊपर एसयूवी चढ़ाने का आरोप लगाया। इस घटना में प्रिया के पैर में गंभीर चोटें आई। ड्राइवर ने उसे अस्पताल तक पहुंचाया।
 
पीड़िता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और शिवसेना-यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे से इंसाफ के लिए गुहार लगाई थी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पंजाब में कोहरे का कहर, शिमला से ज्यादा ठंडी हुई दिल्ली