मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shiv Sena UBT leaders were partying with Dawood Ibrahim's associate
Written By
Last Modified: नागपुर , शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (00:22 IST)

दाऊद के सहयोगी के साथ पार्टी कर रहे थे शिवसेना (UBT) के नेता, फडणवीस ने की SIT जांच की घोषणा

दाऊद के सहयोगी के साथ पार्टी कर रहे थे शिवसेना (UBT) के नेता, फडणवीस ने की SIT जांच की घोषणा - Shiv Sena UBT leaders were partying with Dawood Ibrahim's associate
Maharashtra News : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक डांस पार्टी से जुड़े मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की शुक्रवार को घोषणा की। इस डांस पार्टी में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का सहयोगी व 1993 के मुंबई बम विस्फोट का दोषी सलीम कुत्ता और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता कथित तौर पर एक साथ मौजूद थे।
 
शिवसेना (यूबीटी) के नेता सुधाकर बडगुजर ने नासिक में आरोपों को खारिज कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीतेश राणे ने यहां विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने एक तस्वीर दिखाई, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) की नासिक शहर इकाई के प्रमुख बडगुजर और सलीम कुत्ता साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं।
 
राणे ने कहा, मेरे पास इस पार्टी का एक वीडियो भी है। सलीम कुत्ता पैरोल पर बाहर है और उद्धव ठाकरे की पार्टी के एक नेता के साथ पार्टी कर रहा था। उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के नेता और मंत्री दादाजी भुसे ने बडगुजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह एक राष्ट्र-विरोधी कृत्य है वहीं भाजपा के विधायक आशीष शेलार ने कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए और बडगुजर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
 
बडगुजर ने कहा कि राणे ने जिस वीडियो का हवाला दिया है, वह फर्जी हो सकता है। उन्होंने कहा, सलीम कुत्ता से मेरा कभी कोई संबंध नहीं रहा। राजनीतिक मकसद से मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। मेरा उसके (सलीम कुत्ता) साथ कोई संबंध न था और न ही वर्तमान में है। हम जीवन में कभी मिले हों तो मुझे यह भी याद नहीं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Dhiraj Sahu : छापे में मिले 353 करोड़ पर सांसद धीरज साहू ने चुप्‍पी तोड़ी, कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात...