मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana weaver packed the saree in a matchbox
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जनवरी 2022 (14:35 IST)

तेलंगाना के बुनकर का कमाल, माचिस की डिब्बी में पैक कर दी साड़ी

Matchbox
आपने पश्मीना (गर्म और नर्म कपड़े) के बारे में तो सुना ही है जिसे दुकानदार अंगूठी के बीच से निकालकर भी दिखाते हैं। भले ही पश्मीना अंगूठी से निकल जाए, पर क्या ये एक माचिस की डिब्बी में पैक हो सकता है? अब सोचिए जब पशमीना माचिस की डिब्बी में नहीं आ सकता तो साड़ी उसमें कैसे पैक हो सकती है?

 
लेकिन तेलंगाना के एक हैंडलूम (हथकरघा) बुनकर ने इसको मुमकिन कर दिया है। जी हां, उसने एक ऐसी साड़ी तैयार की है, जो माचिस की डिब्बी में समा जाती है। सोशल मीडिया पर भी इस साड़ी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं, साथ ही लोग बुनकर के काम की सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
इंदौर एयरपोर्ट पर मिले 5 कोरोना संक्रमित, दुबई जाने से रोका