गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana Governor Tamilisai Soundararajan's 'X' account hacked
Last Updated : बुधवार, 17 जनवरी 2024 (16:35 IST)

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का 'X' अकाउंट हैक, मामला दर्ज

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का 'X' अकाउंट हैक, मामला दर्ज - Telangana Governor Tamilisai Soundararajan's 'X' account hacked
Telangana Governor Tamilisai Soundararajan's 'X' account hacked : तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन (Tamilisai Soundararajan) का सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (X) पर बने आधिकारिक अकांउट को कथित तौर पर हैक (hacked) कर लिया गया था। हैदराबाद पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उनके 'एक्स' (X) अकाउंट को 3 दिन पहले 'हैक' किया गया था और कुछ संदेश पोस्ट किए गए थे।
 
इसके बाद राजभवन के अधिकारियों ने हैदराबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्रकरण की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP ATS को मिली बड़ी सफलता, ISIS मॉड्यूल से जुड़ा 25 हजार का इनामी फैजान बख्तियार अलीगढ़ से गिरफ्तार