शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wholesale inflation reaches 9 month high
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 15 जनवरी 2024 (20:20 IST)

Wholesale Inflation : सब्जियों और दालों की कीमतों में आया उछाल, 9 महीने के उच्‍चस्‍तर पर पहुंची थोक मुद्रास्फीति

Wholesale Inflation : सब्जियों और दालों की कीमतों में आया उछाल, 9 महीने के उच्‍चस्‍तर पर पहुंची थोक मुद्रास्फीति - Wholesale inflation reaches 9 month high
  • 2024 में थोक मुद्रास्फीति 1.1 प्रतिशत पर आने की उम्मीद
  • मार्च 2023 में थी 1.41 प्रतिशत थोक मुद्रास्फीति
  • जून से मौद्रिक नीति उदार बनने की उम्मीद
Wholesale inflation reaches 9 month high : थोक मुद्रास्फीति दिसंबर, 2023 में बढ़कर 0.73 प्रतिशत हो गई। यह इसका 9 माह का उच्चस्तर है। खाद्य पदार्थों, खासकर सब्जियों तथा दालों की कीमतों में तेज उछाल से इसमें बढ़ोतरी हुई। दिसंबर, 2023 में सब्जियों और दालों में मुद्रास्फीति क्रमशः 26.30 प्रतिशत और 19.60 प्रतिशत थी, जबकि धान में यह 10.54 प्रतिशत रही।
 
थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी। नवंबर में यह 0.26 प्रतिशत थी। दिसंबर, 2022 में यह 5.02 प्रतिशत के स्तर पर थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, वस्तुओं, मशीनरी तथा उपकरण, विनिर्माण, परिवहन अन्य उपकरण तथा कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक तथा ऑप्टिकल उत्पादों आदि की कीमतों में वृद्धि दिसंबर, 2023 में थोक मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी का कारण रही।
 
थोक मुद्रास्फीति का इससे पिछला उच्चस्तर मार्च, 2023 में दर्ज हुआ था। उस समय यह 1.41 प्रतिशत थी। खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 9.38 प्रतिशत रही, जो नवंबर में 8.18 प्रतिशत थी। दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 26.30 प्रतिशत, जबकि दालों की महंगाई दर 19.60 प्रतिशत थी।
 
खाद्य पदार्थों में थोक मुद्रास्फीति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली वस्तुएं धान, दालें और सब्जियां थीं। दिसंबर, 2023 में सब्जियों और दालों में मुद्रास्फीति क्रमशः 26.30 प्रतिशत और 19.60 प्रतिशत थी, जबकि धान में यह 10.54 प्रतिशत रही।
 
सब्जियों में प्याज की मुद्रास्फीति 91.77 प्रतिशत रही। अगस्त, 2023 से यह लगातार दो अंक में बनी हुई है। दिसंबर में आलू में मूल्यवृद्धि की वार्षिक दर शून्य से नीचे 24.08 प्रतिशत रही। ईंधन और बिजली क्षेत्र में दिसंबर में मुद्रास्फीति शून्य से नीचे 2.41 प्रतिशत रही, जबकि नवंबर, 2023 में यह शून्य से नीचे 4.61 प्रतिशत थी।
विनिर्मित उत्पादों में मुद्रास्फीति शून्य से नीचे 0.71 प्रतिशत थी, जबकि नवंबर, 2023 में यह शून्य से नीचे 0.64 प्रतिशत थी। बार्कलेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पता चलता है कि कच्चे माल की लागत नियंत्रण में है और खाद्य तथा विनिर्मित उत्पाद की कीमतों में काफी कमी आई है।
बार्कलेज ने कहा, हमें उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक जून से मौद्रिक नीति को उदार बनाएगा। चालू कैलेंडर वर्ष 2024 में रेपो दर में तीन बार 0.25 प्रतिशत की कटौती हो सकती है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी ईंधन, खाद्य तथा कच्चे तेल से संबंधित वस्तुओं के कारण हुई, जबकि विनिर्मित गैर-खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति लगातार 10वें महीने शून्य से नीचे रही।
 
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च को जनवरी, 2024 में थोक मुद्रास्फीति 1.1 प्रतिशत पर आने की उम्मीद है। पिछले सप्ताह जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर के लिए खुदरा या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर चार महीने के उच्चतम 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गई।
(भाषा) Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात, जानिए किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा