गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. TCS office in Bengaluru receives hoax bomb threat from laid-off employee : Reports
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (16:50 IST)

TCS के ऑफिस लगा हुआ है बम... पुलिस और स्कवॉड पहुंची तो आई चौंकाने वाली जानकारी

TCS  के ऑफिस लगा हुआ है बम... पुलिस और स्कवॉड पहुंची तो आई चौंकाने वाली जानकारी - TCS office in Bengaluru receives hoax bomb threat from laid-off employee : Reports
bomb threat in Tata Consultancy : बेंगलुरु के होसुर रोड पर स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को टीसीएस ऑफिस के बी ब्लॉक में ये कॉल किया गया था। कॉल में पूरे ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 
 
पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंची। तहकीकात की तो सामने आया कि ये फेक कॉल था। जानकारी के मुताबिक बेलगावी जिले से यह फर्जी कॉल आया था। कंपनी की पूर्व कर्मचारी ने गुस्से में आकर यह कॉल की थी। 
 
खबरों के अनुसार कंपनी ने छंटनी के दौरान उसे नौकरी से निकाल दिया था। टीसीएस कंपनी के एक ड्राइवर को फोन आया कि कंपनी के बी ब्लॉक में बम लगा हुआ है। 
 
कैब ड्राइवर को महिला तब से जानती थी, जब वह उसी कंपनी में काम कर रही थी। कैब ड्राइवर को नशे में कॉल की गई थी।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड : सिलक्यारा सुरंग में नई ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू