मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. mumbai stock market latest price
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (12:14 IST)

मुनाफावसूली से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 172 अंक टूटा, निफ्टी भी रहा कमजोर

Mumbai Stock Market Latest Quote
Mumbai Stock Market: पिछले कुछ सत्रों में शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय बाजार नीचे आ गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 171.62 अंक टूटकर 66,925.82 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 48.6 अंक के नुकसान से 19,784.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और नेस्ले नुकसान में थे, वहीं भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,165.47 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में था, वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे।
 
रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 82.02 प्रति डॉलर पर : विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 82.02 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से स्थानीय मुद्रा का लाभ सीमित रहा।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.05 पर खुला और उसके बाद 82.02 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 6 पैसे की बढ़त है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.08 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत टूटकर 100.06 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने का मामला, मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार