• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. share market 18 july
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (11:13 IST)

सेंसेक्स, निफ्टी ने फिर रचा इतिहास, इन शेयरों में उछाल

सेंसेक्स, निफ्टी ने फिर रचा इतिहास, इन शेयरों में उछाल - share market 18 july
Share Market News : विदेशी कोषों की ताजा लिवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। निफ्टी जल्द ही 20 हजारी हो सकता है। 
 
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 395.57 अंक बढ़कर 66,985.50 पर था। एनएसई निफ्टी 99.8 अंक चढ़कर 19,811.25 पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकिंग शेयरों में खासतौर से खरीदारी देखने को मिली।
 
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और एशियन पेंट्स में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और टाटा स्टील लाल निशान में थे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 73 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 78.80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
सेंसेक्स सोमवार को 529.03 अंक या 0.80 प्रतिशत उछलकर 66,589.93 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 146.95 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 19,711.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें
विपक्षी दलों पर पीएम मोदी का हमला, स्वार्थ की राजनीति ने रोका विकास