गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex down 158 points as Federal Reserve keeps interest rates unchanged
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जून 2023 (10:42 IST)

फेडरल रिजर्व के ब्याज दर यथावत रखने से सेंसेक्स 158 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट

फेडरल रिजर्व के ब्याज दर यथावत रखने से सेंसेक्स 158 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट - Sensex down 158 points as Federal Reserve keeps interest rates unchanged
मुंबई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा फिलहाल प्रमुख ब्याज दर को यथावत रखने और आगे आक्रामक रुख अपनाने का संकेत देने के बाद स्थानीय शेयर बाजार गुरुवार को शुरुआती कारोबार में नीचे आ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 158.16 अंक टूटकर 63,070.35 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.15 अंक के नुकसान से 18,721.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर नुकसान में थे, वहीं मारुति, एचसीएल टेक, सन फार्मा, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में कारोबार कर रहा था। जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर को 5.1 प्रतिशत पर यथावत रखा है। हालांकि इसके साथ ही उसने संकेत दिया है कि इस साल ब्याज दर में 2 बार में आधा प्रतिशत की और वृद्धि की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UNGA में मिली भारत के प्रस्ताव को मंजूरी, पीएम मोदी ने जताई खुशी