बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi expressed happiness over the new memorial wall
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जून 2023 (10:58 IST)

UNGA में मिली भारत के प्रस्ताव को मंजूरी, पीएम मोदी ने जताई खुशी

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि शहीद शांतिरक्षकों के लिए नई स्मारक दीवार स्थापित करने के भारत के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सभी देशों का आभार जताया। मोदी ने कहा कि यूएनजीए में पारित प्रस्ताव को रिकॉर्ड 190 देशों ने सह-प्रायोजित किया।
 
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे खुशी है कि शहीद शांतिरक्षकों के लिए एक नई स्मारक दीवार स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित हो गया है। प्रस्ताव को रिकॉर्ड 190 देशों ने सह-प्रायोजित किया। समर्थन के लिए आप सभी का आभारी हूं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Cyclone Biporjoy जखौ बंदरगाह से महज 180 किमी दूर, समुद्र में उठी 15 से 20 फीट ऊंची लहरें