गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. mumbai stock market latest price
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 14 जून 2023 (10:52 IST)

Federal Reserve के निर्णय से पहले सेंसेक्स 75 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट

Federal Reserve के निर्णय से पहले सेंसेक्स 75 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट - mumbai stock market latest price
Mumbai Stock Exchange: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के ब्याज दर पर निर्णय से पहले बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के रुख के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 75.11 अंक टूटकर 63,068.05 अंक पर आ गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 9.6 अंक के नुकसान से 18,706.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, ऐक्सिस बैंक, विप्रो और एलएंडटी के शेयर नुकसान में थे, वहीं टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में और जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में था।
 
शुरुआती कारोबार में रुपया 4 पैसे टूटकर 82.29 प्रति डॉलर पर : स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 4 पैसे की गिरावट के साथ 82.29 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों पर निर्णय का इंतजार है जिसकी वजह से रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.28 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 82.29 प्रति डॉलर पर आ गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 4 पैसे की गिरावट है। 6 अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 103.28 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.08 प्रतिशत बढ़कर 74.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गुजरात के 8 जिलों में Cyclone Biparjoy से दहशत, तटीय इलाकों से 37,800 लोगों का रेस्क्यू