गुरुवार, 18 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Suvendu Adhikari claims Palestinian flag is being waved in Berhampore
Last Modified: गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (12:44 IST)

बंगाल में फिलीस्तीनी झंडा, शुभेंदु अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

बंगाल में फिलीस्तीनी झंडा, शुभेंदु अधिकारी ने शेयर किया वीडियो - Suvendu Adhikari claims Palestinian flag is being waved in Berhampore
Suvendu Adhikari : वरिष्ठ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक जुलूस में फिलीस्तीनी झंडा लहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की।
 
शुभेंदु ने बुधवार रात ‘एक्स’ पर बेरहामपुर में एक धार्मिक जुलूस के दौरान फलस्तीनी झंडा लहराए जाने का वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा कि किसी ने इस उम्मीद के साथ मुझे यह वीडियो भेजा है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैं इस मामले में कुछ करूंगा। आज रात मुर्शिदाबाद जिले के बेरहामपुर में एक धार्मिक जुलूस में फलस्तीनी झंडा लहराया गया। लोकसभा सदस्यता की शपथ लेने के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के ‘जय फलस्तीन’ का नारा लगाने से अपराधियों के हौंसले बुलंद होते दिख रहे हैं।'
 
शुभेंदु ने कहा कि मैं मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक और पश्चिम बंगाल पुलिस से अनुरोध करता हूं कि वे इस मामले को तत्काल देखें और यदि घटना की पुष्टि करने वाले सबूत उपलब्ध हैं, तो भारत की धरती पर विदेशी झंडा लहराने वाले ऐसे राष्ट्र-विरोधी तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
संपर्क करने पर मुर्शिदाबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है और इस संबंध में उनके पास कोई जानकारी भी नहीं है। हम इस संबंध में जानकारी जुटा रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
कहानी पेरिस के Eiffel टॉवर की, 6 माह में ही वसूल हो गई थी लागत