• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Will Ajit Pawar return home? Sharad Pawar gives big hint
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (09:30 IST)

क्या अजित पवार की फिर होगी घर वापसी, शरद पवार ने दिए संकेत

sharad-Ajit
Maharashtra Politics : महाराष्‍ट्र के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के अजित पवार दिए एक बयान से राज्य की सियासत फिर गरमा गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (NCP-SP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी में किसी भी नेता के संभावित प्रवेश पर निर्णय सामूहिक होगा।

हालांकि शरद पवार ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि अगर अजित पवार वापस आना चाहते हैं तो उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा या नहीं। ALSO READ: महाराष्‍ट्र में लडका भाऊ योजना, ग्रेजुएट युवा को मिलेंगे 10 हजार
 
शरद पवार ने पुणे में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर बात की। जब पत्रकारों ने विशेष रूप से पूछा कि क्या अजित पवार के लिए राकांपा-एसपी में जगह है, तो शरद पवार ने कहा, 'इस तरह के फैसले व्यक्तिगत स्तर पर नहीं लिए जा सकते। संकट के दौरान मेरे साथ खड़े रहे मेरे सहयोगियों से पहले पूछा जाएगा।'
 
गौरतलब है कि अजित पवार जुलाई 2023 में अविभाजित राकांपा से अलग होकर एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार में शामिल हो गए थे। उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न भी हासिल कर लिया था। वे राज्य के उपमुख्‍यमंत्री हैं।
 
लोकसभा चुनाव में अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा के 4 में से 3 सीट पर हारने के बाद से उनके खेमे में उथल-पुथल की अटकलें हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पुलिस ने खंगाले 1,172 CCTV कैमरे, बर्खास्त फौजी निकला बैंक लुटेरा