गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bjp leader arrested in anna bhagya rice theft
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2024 (14:22 IST)

चावल चोरी के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार

चावल चोरी के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार - bjp leader arrested in anna bhagya rice theft
  • कलबुर्गी स्थित घर से मणिकांत राठौड़ गिरफ्तार
  • 6077 क्विंटल चावल की चोरी का आरोप
  • 2023 में प्रियांक खरगे के सामने लड़ा था चुनाव
bjp leader arrested : भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ को अन्न भाग्य योजना के लिए निर्धारित चावल की चोरी करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। शाहपुर पुलिस ने राठौड़ को जिला मुख्यालय कलबुर्गी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया।
 
बताया जा रहा है कि मणिकांत को यादगीर जिले के शाहपुर में एक सरकारी गोदाम से 2 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के 6077 क्विंटल चावल की चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। भाजपा नेता को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने पूछताछ की अनदेखी की। इसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
 
राठौड़ ने 2023 का विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे के खिलाफ लड़ा था और वह हार गए थे।
 
क्या है अन्ना भाग्य योजना : अन्ना भाग्य योजना 2023 कर्नाटक सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके तहत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार के सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना को कर्नाटक मुफ्त चावल वितरण योजना भी कहा जाता है।
 
किसे मिलता है योजना का लाभ : अन्न भाग्य योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को कर्नाटक का निवासी होना चाहिए। उसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर अधिक होना चाहिए। आवेदक के पास वैध बीपीएल कार्ड होना चाहिए। अगर आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है तो उसे योजना का लाभ मिलेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच विधानसभा चुनाव कितनी बड़ी चुनौती ?