बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. python on electric pole, dies due to electric shock
Last Updated : बुधवार, 17 जुलाई 2024 (07:50 IST)

भारी बारिश के चलते बिजली के खंभे पर चढ़ा अजगर, करंट लगने से मौत

भारी बारिश के चलते बिजली के खंभे पर चढ़ा अजगर, करंट लगने से मौत - python on electric pole, dies due to electric shock
Mangluru rain : कर्नाटक में मंगलूरु के उल्लाल इलाके में एक विशालकाय अजगर भारी बारिश के चलते जंगल से निकल कर बिजली के खंभे पर चढ़ गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। ALSO READ: डॉ. मोहन सरकार ने पेश की संवेदनशीलता की मिसाल, बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की विशेष ट्रेन
 
मंगलुरु मंडल के मुख्य वन संरक्षक डॉ वी करिकलन के अनुसार, उल्लाल के मुक्केचेरी में भारी बारिश के चलते एक विशालकाय अजगर बिजली के खंभे पर चढ़ गया।
 
सूचना मिलने के बाद बिजली वितरण की कंपनी मेसकॉम के कर्मचारियों ने मृत अजगर को खंभे से नीचे उतारा जिससे विद्युत संचालन सामान्य हो सका। मृत अजगर को अंत्य परीक्षण के बाद दफना दिया जायेगा। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta
file photo 
ये भी पढ़ें
17 जुलाई को कहां कैसा रहेगा मौसम, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट