बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. bank robbery in Indore
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (19:37 IST)

इंदौर में दिनदहाड़े डकैती, बदमाश ने किया हवाई फायर, 7 लाख की लूट की आशंका

Indore
bank robbery in Indore : इंदौर में पीएनबी (PNB) में दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। मुंह पर नकाब और रेनकोट पहनकर आए बदमाश ने बैंक के अंदर घुसकर हवाई फायर किया। घटना स्कीम नंबर 54 में मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे की है। इसके बाद कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और मौके से फरार हो गया। बैग में करीब 7 लाख रुपए कैश होने की बात सामने आई है।
पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस संदिग्ध की तलाश के लिए शहरभर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें
2024 में जम्मू-कश्मीर में हुए प्रमुख आतंकवादी हमले