रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. आहार
  4. fruits for healthy skin and hair
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 15 जुलाई 2024 (17:52 IST)

अगर चाहते हैं हरदम निखरी त्वचा तो नियमित करें इन फलों का सेवन

जानिए इन फलों को रोजाना खाने के क्या हैं फायदे

Summer Fruits
अगर आप भी चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और दाग धब्बों से परेशान हो चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल अच्छी त्वचा के लिए संतुलित भोजन की आवश्यकता होती है और भोजन में फलों का शामिल होना बहुत जरूरी है। रोजाना कुछ फलों का सेवन करने से त्वचा संबंधित समस्याएं दूर होती है।

आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताएंगे, जिसका सेवन कर आप अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बना सकते हैं। इससे आपके चेहरे से पिंपल्स, दाग धब्बे और टैनिंग दूर होगी।ALSO READ: भिंडी को ऐसे करें इस्तेमाल, चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा

केले का करें सेवन
केला त्वचा के लिए वरदान माना गया है। रोजाना एक केला खाने से त्वचा को पोषण मिलता है और स्किन निखरी हुई दिखाई देती है। आप केले से शेक बनाकर पी सकते हैं। यही नहीं अगर आप चाहे तो केले का फेस मास्क भी बना कर ट्राई कर सकते हैं। 

संतरा का करें सेवन
संतरे में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को कोमल और मुलायम बनाते है। साथ ही डेड स्किन को हटाने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी कॉलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है, जिससे त्वचा हमेशा जवान नजर आती है। अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां आने लगी है और बढ़ती उम्र में आप जवान दिखाना चाहती हैं, तो रोजाना एक संतरा का सेवन जरूर करें। 

अनार का करें सेवन
अनार में पानी की मात्रा अधिक होती है और यह त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। अनार में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासे से लड़ने में मदद करते हैं। 

आप अनार को सीधे खा सकते हैं या फिर इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं। यही नहीं अगर आप सुबह ब्रेकफास्ट में पोहे या उत्तम बनाते हैं, तो आप अनार के दाने उसमें डालकर खा सकते हैं। 

सेब और ब्रोकोली भी है फायदेमंद
रोजाना सेब, ब्लूबेरी, और ब्रोकोली का सेवन भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इन सभी फलों का सेवन कर आप अपनी त्वचा को मुलायम और खूबसूरत बना सकते हैं।


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

ये भी पढ़ें
घर पर बने इस लाल फेस पैक के सामने सारे महंगे प्रोडक्ट हैं फेल, जानिए क्या है इस्तेमाल का तरीका और इसके फायदे