• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. benefits of ladyfinger face pack
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 15 जुलाई 2024 (13:41 IST)

भिंडी को ऐसे करें इस्तेमाल, चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा

जनिए भिंडी के इस्तेमाल का सही तरीका और फायदों के बारे में

भिंडी को ऐसे करें इस्तेमाल, चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा - benefits of ladyfinger face pack
चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और दाग धब्बे चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में आप भिंडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेदाग और खूबसूरत त्वचा हर कोई पाना चाहता है, लेकिन चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और दाग धब्बे चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। ऐसे में कुछ लोग मेडिकल ट्रीटमेंट का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जरूरत से ज्यादा दवाइयों का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

अगर आप भी चेहरे के इन पिंपल्स और दाग धब्बों से परेशान है, तो आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को चमकदार और बेदाग बना सकते हैं। ये ख़ास फेस पैक भिंडी से तैयार होता है।  आइए जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें।

भिंडी का फेस पैक
भिंडी का फेस पैक बनाने के लिए आपको 10 से 12 भिंडी को धोकर सुखा लें और फिर उसे मिक्सर में पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर छोड़ दें, जब यह थोड़ा सूख जाए, तब इसे पानी से धो लें।

इसके अलावा आप ताज़ी भिन्डी का भी फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए  7 से 8 भिंडी ले, उसे धोकर साफ करें, फिर इसे मिक्सर में पीसकर इसमें दही और जैतून का तेल मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट बना लें। आप चाहे तो इसमें थोड़ा पानी मिला सकते हैं। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं, थोड़ी देर बाद इसे धो लें।

भिंडी का मास्क
आप घर पर भिंडी का मास्क बनाने के लिए लग भाग 10 भिंडी को धोकर छोटे टुकड़ों में काट लेना है, फिर मिक्सर में पीसकर उसका जूस निकालना है। इसमें थोड़ा पानी मिला दे, जिससे यह पतला हो जाए। इस लसलसे पानी कू चेहरे पर लगा सकते हैं।

भिंडी का तेल
भिंडी का तेल बनाने के लिए आपको 10 से 12 भिंडी को धोकर सुखा लें। अब इसको छोटे टुकड़े में काटकर नारियल के तेल में सुनहरा होने दें। ठंडा होने पर इसे छान लें।

भिंडी को चेहरे पर लगाने के फायदे
भिंडी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है। इसमें विटामिन ए, सी और के जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। अगर आप भिंडी के फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे मुंहासे और दाग धब्बे कम होंगे साथ ही त्वचा हाइड्रेट रहेगी।

पैच टेस्ट जरूर करें
इसके अलावा भिंडी का चेहरे पर इस्तेमाल करने से झुर्रियां और लाइन कम होती है और त्वचा मुलायम बनती है। भिंडी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है। एलर्जी होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें। ध्यान रहे बासी भिंडी का इस्तेमाल करने से बचे और ताजी भिंडी का इस्तेमाल करें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।