• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Monsoon Hair Care Tips Frizzy hair remedy monsoon
Written By WD Feature Desk
Last Modified: मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (17:43 IST)

मानसून में चिपचिपे और डैंड्रफ वाले बालों से छुटकारा पाने के 5 आसान टिप्स

Monsoon Hair Care Tips
Monsoon Hair Care Tips: मानसून का मौसम जैसे ही दस्तक देता है, वैसे ही एक तरफ जहां बारिश की ठंडी बूंदें मन को सुकून देती हैं, वहीं दूसरी ओर बालों की समस्याएं सिर उठाने लगती हैं। नमी से भरे इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली चीज होती है, चिपचिपे बाल और डैंड्रफ। बाल धुलने के कुछ ही घंटों बाद ऑयली महसूस होने लगते हैं और स्कैल्प पर खुजली, सफेद परतें और हेयर फॉल जैसी दिक्कतें आम हो जाती हैं।
 
अगर आप भी इस मानसून में अपने बालों की हेल्थ को लेकर चिंतित हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। थोड़ा सा ध्यान और कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप न सिर्फ अपने बालों को चिपचिपाहट और डैंड्रफ से बचा सकती हैं, बल्कि उन्हें हेल्दी, फ्रेश और शाइनी भी बना सकती हैं।
 
इस लेख में हम आपको बताएंगे मानसून में चिपचिपे और डैंड्रफ वाले बालों से छुटकारा पाने के 5 बेहद आसान लेकिन असरदार टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप बालों को इस मौसम में भी बेफिक्र होकर खुला छोड़ सकती हैं।
 
मानसून में बाल चिपचिपे और डैंड्रफ वाले क्यों हो जाते हैं?
मानसून के दौरान हवा में नमी बहुत ज़्यादा होती है, जिससे स्कैल्प जल्दी पसीने से भीगता है और सीबम प्रॉडक्शन बढ़ जाता है। इसके कारण बाल तैलीय और चिपचिपे महसूस होते हैं। वहीं, बारिश का पानी और असुरक्षित वातावरण बालों की नेचुरल क्लीनिंग प्रोसेस को बिगाड़ देते हैं, जिससे फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ पनपने लगती है।
 
1. हफ्ते में दो बार नारियल तेल में नींबू मिलाकर मसाज करें
नारियल तेल बालों के लिए बेहद पोषक होता है, लेकिन अगर आप इसमें नींबू का रस मिलाकर हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें तो यह डैंड्रफ से छुटकारा पाने का सबसे असरदार घरेलू नुस्खा बन जाता है। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड फंगल को मारने में सहायक होता है और स्कैल्प को डीटॉक्स करता है।
 
कैसे करें इस्तेमाल: 2 बड़े चम्मच नारियल तेल में 1 छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। हल्का गर्म करें और उंगलियों से स्कैल्प पर मसाज करें। 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।
 
2. टी ट्री ऑयल वाला शैम्पू करें यूज़
अगर आप डैंड्रफ और इरिटेशन से परेशान हैं, तो बाजार में उपलब्ध टी ट्री ऑयल बेस्ड शैम्पू आपके लिए बेस्ट हो सकता है। टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को संक्रमण से बचाते हैं और बालों को क्लीन रखने में मदद करते हैं।
 
टिप: ऐसे शैम्पू का चयन करें जिसमें सल्फेट और पैराबेन न हो। यह आपके स्कैल्प के नेचुरल ऑइल को सुरक्षित रखेगा।
 
3. एलोवेरा जेल से करें वीकली डीप कंडीशनिंग
एलोवेरा प्राकृतिक रूप से बालों को ठंडक पहुंचाने, चिपचिपापन कम करने और स्कैल्प को हाइड्रेट करने में कारगर है। यह न सिर्फ बालों को मजबूत बनाता है, बल्कि डैंड्रफ से राहत भी दिलाता है।
 
कैसे करें इस्तेमाल: ताजा एलोवेरा जेल को स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। 45 मिनट तक छोड़ें और फिर हल्के गर्म पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें।
 
4. नीम पत्तों का हेयर रिंस करें इस्तेमाल
नीम एक बेहतरीन औषधीय पौधा है जो मानसून में स्कैल्प से जुड़ी हर समस्या का समाधान है। नीम के पत्तों को उबालकर उससे बाल धोने से डैंड्रफ और खुजली से राहत मिलती है।
 
कैसे करें: 10-12 नीम के पत्तों को 2 कप पानी में उबालें। पानी जब हल्का हरा हो जाए तो ठंडा होने दें। बाल धोने के बाद आखिरी बार इसी पानी से रिंस करें।
 
5. हफ्ते में 2-3 बार ही बाल धोएं, रोज़ नहीं
मानसून में हर दिन शैम्पू करने से स्कैल्प के नैचुरल ऑइल्स खत्म हो जाते हैं, जिससे बाल और ज्यादा चिपचिपे होने लगते हैं। इससे डैंड्रफ भी बढ़ सकती है। इसलिए बालों को हफ्ते में 2–3 बार धोना ही पर्याप्त होता है। इसके अलावा, बाल धोने के बाद उन्हें खुला छोड़ने से भी बचें, क्योंकि नमी में गीले बाल फंगल इंफेक्शन को न्योता देते हैं। 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।