शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. शिअद का केंद्र से सवाल, ननकाना साहिब की यात्रा की अनुमति देने से इंकार क्यों किया
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (08:26 IST)

शिअद का केंद्र से सवाल, ननकाना साहिब की यात्रा की अनुमति देने से इंकार क्यों किया

SukhbirSinghBadal | शिअद का केंद्र से सवाल, ननकाना साहिब की यात्रा की अनुमति देने से इंकार क्यों किया
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को केंद्र सरकार से इस बात का स्पष्टीकरण देने को कहा कि उसने कुछ श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब की यात्रा की अनुमति क्यों नहीं दी? साथ ही शिअद ने कहा कि यह कदम समुदाय पर हमले के समान है। सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से भी प्रश्न किया कि उन्होंने मंजूरी नहीं दिए जाने के मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष क्यों नहीं उठाया?
दरअसल, अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में तीर्थयात्रियों के एक दल को ननकाना साहिब नरसंहार के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 18 से 25 फरवरी तक पाकिस्तान की यात्रा करनी थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान के गुरुद्वारों में जाने की इच्छा रखने वाले 600 सिखों को वहां सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 के हालात का हवाला देते हुए जाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। सुखबीर सिंह ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से स्पष्ट करने को कहा कि यात्रा के ठीक 1 दिन पहले उसने जत्थे को अनुमति देने से इंकार क्यों किया? (भाषा)
ये भी पढ़ें
CBI पर मचे सियासी संग्राम के बीच पश्चिम बंगाल के दौरे पर PM मोदी, देंगे कई सौगातें