गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Situation under control after clash between two groups in Tonk
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (18:06 IST)

राजस्थान के टोंक में 2 गुटों में झड़प के बाद हालात नियंत्रण में, 30 हिरासत में

राजस्थान के टोंक में 2 गुटों में झड़प के बाद हालात नियंत्रण में, 30 हिरासत में - Situation under control after clash between two groups in Tonk
Tonk: जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले (Tonk District) के मालपुरा कस्बे में रविवार को 2 पक्षों में हुए झगड़े के बाद अब स्थिति शांतिपूर्ण है और प्रभावित इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस संबंध में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
टोंक जिले के पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मालपुरा में 2 पक्षों में हुए झगड़े के बाद हुई पत्थरबाजी में 1 पुलिसकर्मी सहित करीब 15 लोग चोटिल हो गए थे। इस संबंध में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में शांति है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) की 3 कंपनियों के साथ-साथ जिला पुलिस को भी इलाके में तैनात किया गया है।
 
इस बीच रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रूपिंदर सिंह एवं संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने मालपुरा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टोंक जिला कलेक्टर चिन्मई गोपाल सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मालपुरा पहुंचे।
 
उल्लेखनीय है कि मालपुरा के नागौरी मोहल्ला इलाके में रविवार को लोगों के एक समूह ने सड़क पर तेज गति से बाइक चलाने पर आपत्ति जताई जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ गया और 2 गुटों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान हुई पत्थरबाजी में 1 पुलिसकर्मी सहित 15 लोग चोटिल हो गए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
योगी ने किया दावा, 6 सालों में यूपी बना दंगामुक्त राज्य, कानून व्यवस्था पूरे भारत में सबसे अच्छी