• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidyut jammwal talk about his upcoming film ib 71
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (17:54 IST)

'आईबी 71' में आईबी अधिकारियों की कहानी को पेश करने के लिए रोमांचित हूं : विद्युत जामवाल

'आईबी 71' में आईबी अधिकारियों की कहानी को पेश करने के लिए रोमांचित हूं : विद्युत जामवाल | vidyut jammwal talk about his upcoming film ib 71
साल की सबसे बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर 'आईबी 71' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। देश को बचाने के मिशन पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) एजेंट के रूप में मुख्य भूमिका निभाने वाले विद्युत जामवाल ने अपने पहले प्रोडक्शन के साथ भारत के टॉप सीक्रेट मिशन का खुलासा किया है। फिल्म में रोमांचक सीक्वेंस से लेकर जबरदस्त सस्पेंस तक सबकुछ है। 

 
'आईबी 71' की कास्ट भी बेहद धमाकेदार है जिसमें अनुपम खेर और मर्दानी फेम से विशाल जेठवा के साथ प्रमुख भूमिकाओं में विद्युत जामवाल हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए विद्युत जामवाल ने कहा, आईबी 71 मोस्ट क्लासीफाइड मिशन की कहानी है जिसने हमें 1971 के भारत पाक युद्ध में फायदा पहुंचाया। मैं अपने आईबी अधिकारियों की इस कहानी को पेश करने के लिए रोमांचित हूं, जो वास्तव में भारत के गुमनाम हीरो हैं।
 
वहीं गाजी अटैक फेम निर्देशक संकल्प रेड्डी कहते हैं, गाजी हमले के बाद, आईबी 71 एक और कहानी है जिसने हमें 1971 के भारत-पाक युद्ध को जीतने में मदद की। जब विद्युत मेरे पास यह कहानी लेकर आए तो मैं शॉक्ड रह गया। जिस तरह से विद्युत ने इस फिल्म के लिए अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर पहली बार एक अपरंपरागत भूमिका निभाने का फैसला किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं। मुझे खुशी है कि मुझे अनुपम सर, विशाल जेठवा जैसे दमदार कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला।
 
पूरे शहर में आईबी 71 का जोश देखा गया क्योंकि फैन्स ने सीक्रेट ट्रेलर लॉन्च के लिए पूरे देश से आईबी 71 ब्रांडेड कारों में शहर को अपने कब्जे में ले लिया, ये फिल्म की थीम और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की दुनिया के लिए एकदम परफेक्ट थी, जहां वे इस क्लासीफाइड ट्रेलर लॉन्च का अनुभव करने के लिए रोमांचित थे।
 
आईबी 71 को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट किया गया है। एक्शन हीरो फिल्म्स प्रोडक्शन में विद्युत जामवाल, अनुपम खेर और विशाल जेठवा लीड रोल्स में हैं और इसे भूषण कुमार, एक्शन हीरो फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म का डायरेक्शन संकल्प रेड्डी ने किया हैं। फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' का दिलचस्प पोस्टर जारी, सनी लियोन और राहुल भट्ट हैं लीड रोल में