• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Zeenat Aman reveals the reason behind her Instagram debut at 71
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (15:04 IST)

इस वजह से जीनत अमान ने 71 साल की उम्र में किया इंस्टाग्राम डेब्यू

इस वजह से जीनत अमान ने 71 साल की उम्र में किया इंस्टाग्राम डेब्यू | Zeenat Aman reveals the reason behind her Instagram debut at 71
  • जीनत अमान ने इंस्टाग्राम डेब्यू करने की वजह का खुलासा किया है
  • जीनत फैंस के साथ कई रोचक किस्से साझा करती रहती हैं
  • जीनत आखिरी बार फिल्म पानीपत में नजर आई थीं
 
अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में 71 साल की उम्र में इंडस्टाग्राम डेब्यू किया है। जीनत अमान के इस प्लेटफॉर्म पर आने से उनके फैंस काफी खुश हैं और जमकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर आने के बाद से ही जीनत फैंस के साथ कई तरह की कहानियां और रोचक किस्से साझा कर रही हैं।
 
हाल ही में जीनत अमान ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने 71 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर डेब्यू क्यों किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से मिल रहे प्यार के लिए धन्यवाद भी दिया। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा, मेरा इंस्टाग्राम डेब्यू करने का कोई इरादा नहीं था। मेरे बच्चे मुझे सोशल मीडिया हैंडल शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे क्योंकि वे जानते हैं कि मुझे लिखना अच्छा लगता है। 
 
जीनत ने कहा, वे मुझे एक साल से यह बता रहे थे, तो इस बार, मैंने फैसला किया कि क्यों नहीं? मुझे खुद को व्यक्त करने दो। इसलिए, उनकी वजह से, जैसा कि वे कहते हैं, मैंने यह कदम उठाया। मुझे कहना है कि अब तक मुझे जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। मैं वास्तव में उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं।
 
बता दें जीनत अमान ने देव आनंद के साथ फिल्म 'द एविल विदिन' से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह हरे रामा हरे कृष्णा, हलचल, यादों की बारात, सत्यम शिवम सुंदरम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। जीनत अमान आखिरी बार साल 2019 में फिल्म 'पानीपत' में कैमियों रोल में नजर आई थीं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
राजस्थानी लहंगा-चोली पहनकर सनी लियोनी ने किया रैंप वॉक, डिजाइनर रोहित वर्मा के लिए बनीं शो स्टॉपर