रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. model navpreet kaur spends a day with shahrukh khan shares her unreal experience
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (12:21 IST)

शाहरुख खान ने अपने हाथों से बनाकर खिलाया पिज्जा, मॉडल ने बताया मन्नत में जाने का अनुभव

शाहरुख खान ने अपने हाथों से बनाकर खिलाया पिज्जा, मॉडल ने बताया मन्नत में जाने का अनुभव | model navpreet kaur spends a day with shahrukh khan shares her unreal experience
  • शाहरुख खान ने मॉडल नवप्रीत कौर को अपने घर डिनर पर इनवाइट किया था
  • मनप्रीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मन्नत में जाने का अनुभव शेयर किया
  • मनप्रीत ने बताया किया शाहरुख ने उनके लिए पिज्जा बनाया था 
 
shahrukh khan invited navpreet kaur : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शाहरुख फिल्मों के अलावा अपने विनम्र व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं। किंग खान अक्सर अपने घर लोगों को इनवाइट करते हैं और उनकी खास मेहमाननवाजी भी करते हैं। हाल ही में शाहरुख ने एक मॉडल नवप्रीत कौर को अपने घर डिनर पर इनवाइट किया। नवप्रीत ने मन्नत में बहुत अच्छा समय बिताया और शाहरुख के पूरे परिवार से मुलाकात की। 
 
 
नवप्रीत कौर ने शाहरुख खान के घर मन्नत जाने का एक्सपीरियंस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने शाहरुख खान और उनकी फैमिली के साथ बिताए पलों को बयां किया है। नवप्रीत कौर ने शाहरुख खान के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 
 
इन तस्वीरों के साथ नवप्रीत ने कैप्शन में लिखा, मैंने खुद से वादा किया था कि मैं इसे कभी पोस्ट नहीं करूंगी, लेकिन मेरे लिए ये यादें बहुत कीमती हैं तो इसे मैं इन्हें सिर्फ अपने तक नहीं रख सकती। मन्नत में मेरे जीवन के सबसे खास दिन के लिए मैं खुद को खुशनसीब महसूस कर रही हूं। किंग खान शाहरुख खान ने खुद पिज्जा बनाया और वह भी वेज, क्योंकि कुछ पंजाबी शाकाहारी भी होते हैं। 
 
उन्होंने लिखा, जब तक मैं शाहरुख के घर पर थी, मुझे लगा कि मैं सपना देख रही हूं और जल्द ही मुझे कोई जगाने वाला है। मैंने खुद को शांत रखा, क्योंकि मैं खुशी से झूमने वाला महसूस कर रही थी। मैं खुशी से फूले नहीं समा पा रही थीं। मैं खान परिवार के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठी थी। पूजा ददलानी भी हमारे साथ थीं। 
 
नवप्रीत ने ‍बताया कि जब मैंने वॉशरूम का रास्ता पूछा तो शाहरुख चेयर से उठे और मुझे एस्कॉर्ट करते हुए वॉशरूम तक लेकर गए। एकदम नरम मिजाज के हैं। इस मोमेंट पर तो मेरा दिल चिल्लाने जैसा महसूस कर रहा था। मैंने पिज्जा का केवल एक स्लाइस खाया और मेरा पेट भर गया, क्योंकि एक्साइटमेंट से ही मेरा पेट भर चुका था। 
 
उन्होंने लिखा, गौरी खान डार्लिंग हैं। अबराम उनके नए बेस्ट फ्रेंड बन चुके हैं। हालांकि मैं जानती हूं कि कुछ दिनों बाद उन्हें मैं याद नहीं रहूंगी। आर्यन की जिस तरह की एंग्री यंग मैन वाली छवि है, वह बिल्कुल उससे अलग हैं और बहुत ही स्वीटहार्ट हैं। सुहाना खान बहुत खूबसूरत हैं। जब मैं से जाने लगीं तो शाहरुख उन्हें छोड़ने के लिए बाहर तक आए।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
गर्मी वेबसीरिज रिव्यू : रबर की तरह खींची गई लंबी बात ने किया गर्मी का असर कम