बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela sends legal notice to twitter user for spreading fake news
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2023 (15:12 IST)

फेक न्यूज पर भड़कीं उर्वशी रौटेला, एक्ट्रेस ने भेजा लीगल नोटिस

फेक न्यूज पर भड़कीं उर्वशी रौटेला, एक्ट्रेस ने भेजा लीगल नोटिस | urvashi rautela sends legal notice to twitter user for spreading fake news
  • उर्वशी रौटेला ने अपने खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वाले को भेजा लीगल नोटिस
  • यूरज ने लिखा था अखिल ने किया था उर्वशी का शोषण
 
urvashi rautela sends legal notice to critic fake news: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्वशी का नाम अक्सर अलग-अलग क्रिकेटर्स के साथ जोड़ा जाता रहता है। हालांकि एक्ट्रेस इस तरह की खबरों पर कभी गुस्सा नहीं करती हैं। लेकिन अब कुछ ऐसा हो गया कि उर्वशी बेहद खफा हो गई हैं और उन्होंने एक शख्स को मानहानि का नोटिस भी भेज दिया है। 

 
दरअसल, बीते दिनों सेलिना जेटली के बारे में भद्दा दावा करने वाले उमर संधु ने हाल ही में उर्वशी रौटेला के बारे में कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिसके बाद उर्वशी को गुस्सा आ गया। उर्वशी ने अपने खिलाफ फेक खबर को पढ़ते ही लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर ली। उर्वशी ने उमैर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
 
उमर संधू ने अपने एक ट्वीट में लिखा, अखिल अक्किनेनी (नागार्जुन के बेटे) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला का यूरोप में एजेंट की शूटिंग के दौरान शोषण किया था। उनके (उर्वशी रौतेला) मुताबिक- वह (अखिल अक्किनेनी) बहुत ही नासमझ हैं और उनके साथ काम करना बहुत ही असहज है।
 
उर्वशी ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, मेरी लीगल टीम आपको मानहानि नोटिस भेज रही है। आप जैसे पत्रकार के भद्दे ट्वीट्स से हर कोई खफा है। आप मेरे ऑफिशियल स्पोक्सपर्सन नहीं हैं। और हां आप बहुत इनमेच्योर पत्रकार हैं जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को बेहद असहज महसूस करवाया है।
 
बता दें कि उर्वशी रौटेला अलिख अक्किनेनी के साथ पैन इंडिया फिल्म 'एजेंट' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में ममूटी भी लीड रोल में हैं। ये एक इंडियन स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
यह तारीफ है कि लोग अब भी मुझे ‘तेरे नाम’ के लिए याद रखते हैं : भूमिका चावला