गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhumika chawla says its a compliment that people still remember me for tere naam
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2023 (15:29 IST)

यह तारीफ है कि लोग अब भी मुझे ‘तेरे नाम’ के लिए याद रखते हैं : भूमिका चावला

Bhumika Chawla
  • भूमिका चावला ने किसी का भाई किसी की जान से पर्दे पर वापसी की है
  • भूमिका सलमान खान के साथ तेरे नाम में नजर आई थीं
  • तेरे नाम में भूमिका ने निर्जरा का‍ किरदार निभाया था
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले वह सलमान खान के साथ साल 2003 में रिलीज फिल्म 'तेरे नाम' में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में भूमिका ने निर्जरा की भूमिका निभाई थीं। हाल ही में भूमिका चावला ने कहा कि कुछ फिल्म अविस्मरणीय होती हैं और 'तेरे नाम' भी ऐसी ही एक फिल्म है।
 
भूमिका चावला ने कहा कि यह एक 'खूबसूरत प्रशंसा' है कि दर्शकों को अब भी यह किरदार याद है। कुछ फिल्म छाप छोड़ती हैं और वे इसलिए छाप छोड़ती हैं कि लोग उसे भुला न सकें। इसलिए मैं इसे खूबसूरत प्रशंसा के रूप में लेती हूं कि लोग मुझे अब भी निर्जरा के रूप में याद करते हैं।
 
भूमिका सतीश कौशिक के निर्देशन वाली रोमांस ट्रेजडी फिल्म के लिए उन्हें मिले प्यार से रोमांचित हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्हें अन्य यादगार भूमिकाएं देने की जिम्मेदारी फिल्म उद्योग की है।
 
भूमिका चावला ने हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में फिर से सलमान के साथ काम किया है। फरहाद सामजी के निर्देशन वाली इस फिल्म में उनके साथ वेंकटेश हैं जिनके साथ उन्होंने 2002 में आई तेलुगु फिल्म 'वासु' की थी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'हीलिंग हिमालयाज' की सद्भावना राजदूत बनीं भूमि पेडनेकर