शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan birthday special know unknown facts about actor
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (10:41 IST)

Varun Dhawan कभी करते थे नाइटक्लब में काम, डेविड धवन ने कर दिया था बेटे को लॉन्च करने से इंकार

varun dhawan birthday special know unknown facts about actor - varun dhawan birthday special know unknown facts about actor
  • वरुण धवन ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा था 
  • पिता डेविड धवन ने वरुण को लॉन्च करने से इंकार कर दिया था
  • वरुण ने 'माय नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था
varun dhawan birthday : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन 24 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वरुण धवन दिग्गज फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं। फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी वरुण के पिता डेविड धवन ने उन्हें अपने होम प्रोडक्शन के तले लॉन्च करने से साफ इंकार कर दिया था। वह चाहते थे कि उनका बेटा खुद ही काम की तलाश करे।  
 
वरुण धवन ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। वरुण धवन ने अपने अब तक के करियर में 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वरुण के अभिनय में लोगों को गोविंदा की छवि देखने को मिलती है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

मुंबई से अपनी स्कूलिंग करने के बाद वरुण धवन आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गए थे।  वरुण धवन ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मेनेजमेंट की पढ़ाई की। खबरों के अनुसार वरुण ने पढ़ाई के दौरान पार्ट टाइम लंदन के नाइटक्लब में शराब बेची और कॉलेज में पैंप्लेट तक बांटे थे। 
 
वरुण धवन को बचपन में रेसलिंग काफी पसंद थी और वो एक रेसलर बनना चाहते थे। हालांकि फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने के कारण उन्होंने आगे जाकर कला का रास्ता पकड़ लिया। एक्टिंग से पहले वरुण धवन ने साल 2010 में करण जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बॉलीवुड डेब्यू के बाद वरुण कई फिल्मों में नजर आए हैं। उन्होंने फिल्मों में अलग-अलग किरदारों को निभाकर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। वरुण धवन हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां, बदलापुर, एबीसीडी 2, भेड़िया, दिलवाले, जुग-जुग जिओ, कूली नंबर 1, मैं तेरा हीरो जैसी शानदार फिल्मों में नजर आए।
ये भी पढ़ें
सलमान खान की भविष्यवाणी हुई सच, अंकिता लोखंडे ने व्यक्त किया आभार