गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arpita khan prays at hazrat nizamuddin dargah after firing incident outside Salman house
Last Modified: सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (18:02 IST)

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद निजामुद्दीन दरगाह पहुंचीं अर्पिता खान, भाई सलमान खान के लिए मांगी दुआ

भाईजान की सुरक्षा को लेकर उनका परिवार और फैंस काफी चिंतित है

arpita khan prays at hazrat nizamuddin dargah after firing incident outside Salman house - arpita khan prays at hazrat nizamuddin dargah after firing incident outside Salman house
arpita khan : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर बीते दिनों गोलीबारी हो गई थी। लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियों के बीच हुई इस घटना के बाद भाईजान की सुरक्षा को लेकर उनका परिवार और फैंस काफी चिंतित है। पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। 
 
वहीं अपने भाई की सलमाती के लिए बहन अर्पिता खान नई दिल्ली में निजामुद्दीन दरगाह गई है। सोशल मीडिया पर अर्पिता खान का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि अर्पिता भाई सलमान और परिवार के लिए दुआ मांगने गई हैं। 
 
वीडियो में अर्पिता अपने बेटे अहिल के सशथ भीड़ के बीच दुआ मांगने जाती दिख रही हैं। वह दरगाह पर मन्नत का धागा भी बांध रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद सलमान के फैंस भी उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 
बता दें कि सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल की सुबह बाइक पर आए दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इस हमले की जिम्मेदार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। पुलिस ने इस मामले में गुजरात से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
 
ये भी पढ़ें
Manoj Bajpayee ने पिछले 14 साल से क्यों नहीं खाया रात का खाना?