मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranveer singh files fir against his ai generated deepfake video
Last Modified: सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (14:20 IST)

डीपफेक वीडियो के खिलाफ रणवीर सिंह ने दर्ज कराई FIR, पॉलिटिकल पार्टी का प्रचार करते आए थे नजर

ranveer singh files fir against his ai generated deepfake video - ranveer singh files fir against his ai generated deepfake video
Ranveer Singh Deepfake Video: बॉलीवुड के कई सेलेब्स डीपफेक का शिकार हो चुके हैं। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच बीते दिनों आमिर खान का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था,‍ जिसमें वह एक पॉलिटिकल पार्टी के लिए प्रचार करते नजर आ रहे थे। इसके बाद रणवीर सिंह का भी एक डीपफेक वीडियो सामने आया था। 
 
इस डीपफेक वीडियो में रणवीर सिंह भी एक पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट करते नजर आए थे। वायरल हुए इस वीडियो में रणवीर सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए देखा गया। यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी था। 
 
वहीं अब रणवीर सिंह ने इस डीपफेक वीडियो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक्टर के प्रवक्ता ने शिकायत दर्ज कराने की पुष्टि की है। स्पोक्सपर्सन ने बताया कि एक्टर ने इस डीपफेक वीडियो के खिलाफ साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
 
ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर स्पोक्सपर्सन ने कहा, जी हां, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उस हैंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जो रणवीर सिंह के एआई जनरेटेड डीपफेक वीडियो को प्रमोट कर रहा था। 
 
इससे पहले इस फर्जी वीडियो के वायरल होने पर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को सावधान किया था। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'डीपफेक से बचो दोस्तो।'
 
ये भी पढ़ें
शो मीठा खट्टा प्यार हमारा में सांची की भूमिका निभाएंगी आर्ची सचदेवा, अपने किरदार को लेकर कही यह बात