गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana film dream girl 2 new release date 25 august 2023
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (11:15 IST)

पूजा से मिलने के लिए करना होगा और इंतजार, मेकर्स ने आगे बढ़ाई 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट

पूजा से मिलने के लिए करना होगा और इंतजार, मेकर्स ने आगे बढ़ाई 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट | ayushmann khurrana film dream girl 2 new release date 25 august 2023
  • आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट फिर बदली
  • वीएफएक्स वर्क की वजह से हुआ रिलीज डेट में बदलाव
  • फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे आएंगी नजर 
 
dream girl 2 new release date : साल 2019 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। बीते दिनों मेकर्स ने 'ड्रीम गर्ल 2' का ऐलान किया था। मेकर्स ने '‍ड्रीम गर्ल 2' का एक टीजर रिलीज करते फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की थी। यह फिल्म 29 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 7 जुलाई कर दी गई। 
 
'ड्रीम गर्ल 2' के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक है और हाल में पूजा की एक झलक देखने के बाद उनकी ये बेकरारी काफी बढ़ भी गई, जिनके लिए फिल्म का और इंतजार कर पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। लेकिन अब उनका ये इंतजार थोड़ा सा और लंबा होने वाला है क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट बदल कर 25 अगस्त, 2023 कर दी गई है।
 
फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की वजह कथित तौर पर फिल्म के वीएफएक्स वर्क को बताया जा रहा है। दरअसल ड्रीम गर्ल 2 में वीएफएक्स वर्क बहुत अहम है, क्योंकि फिल्म में पूजा और करम की भूमिका आयुष्मान खुराना निभा रहे हैं। ऐसे में टीम यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है कि वह पूजा के रूप में सहज और कन्विंसिंग दिखें।
 
इस के बारे में बात करते हुए बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की जॉइंट मैनेजर डायरेक्टर -एकता आर कपूर ने कहा, हम चाहते हैं कि आयुष्मान खुराना का किरदार ड्रीम गर्ल 2 में पूजा के रूप में बिल्कुल परफेक्ट दिखें, और इसलिए हम फेस के लिए वीएफएक्स वर्क को परफेक्ट तरीके से करने के लिए थोड़ा और समय ले रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे दर्शक फिल्म देखते समय जितना हो सके उतना बेस्ट अनुभव करें। ड्रीम गर्ल 2 के लिए वीएफएक्स वर्क फिल्म का एक जरूरी हिस्सा है, और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपने दर्शकों को हाई क्वालिटी प्रोडक्ट डिलीवर करें।
 
ये फिल्म धमाकेदार कॉमेडी होने का वादा करती है जो दर्शकों को हंसा हंसाकर लोट-पोट कर देगी। वहीं फिल्म की नई रिलीज डेट और फिल्म के निर्माण की प्रत्याशा के साथ ओरिजिनल ड्रीम गर्ल के फैंस ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते कि एकता आर कपूर ने इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल के साथ हमारे लिए क्या रखा है।
 
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे के अलावा अन्नू कपूर, मनजो सिंह, असरानी, परेश रावल, सीमा पाहवा, मनोज जोशी और राजपाल यादव भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। वहीं इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कभी नाइटक्लब में काम करते थे वरुण धवन, डेविड धवन ने कर दिया था बेटे को लॉन्च करने से इंकार