'सनक' एल्बम को लेकर विवादों में घिरे बादशाह ने मांगी माफी, गाने के लिरिक्स को किया रिप्लेस
बादशाह ने अपने गाने सनक को लेकर चल रहे विवाद पर माफी मांगी
सनक गाने के लिरिक्स बदलेंगे बादशाह
अश्लील शब्दों के साथ बादशाह ने किया भगवान के नाम का इस्तेमाल
badshah apologises for his song : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह अपनी हालिया रिलीज एल्बम 'सनक' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। बीते दिनों उनके इस एल्बम को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारियों के साथ ही संत-महंतों ने कड़ी आपत्ति जताई है। बादशाह पर अपने गाने में भगवान भोलेनाथ का नाम लेते हुए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। इसके बाद से ही बादशाह से गाने से भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने को कहा जा रहा था।
बादशाह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। वहीं अब बादशाह ने अपने गाने 'सनक' के लिरिक्स को लेकर चल रहे विवाद पर लोगों से माफी मांगी है। बादशाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी गलती पर माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने अपने गाने के लिरिक्स में भी बदलाव किया है।
बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, मुझे पता चला है कि मेरे लेटेस्ट रिलीज गाने 'सनक' की वजह से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं कभी गलती से भी या जानबूझकर किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहूंगा। मैं बस ईमानदारी के साथ अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन्स और म्यूजिकल कंपोजिशन्स आप तक पहुंचाता हूं।
उन्होंने लिखा, हालिया घटना के बाद मैंने सख्त कदम उठाते हुए अपने गाने के कुछ हिस्सों में बदलाव किया और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पुराने गाने को नए गाने से रिप्लेस किया है ताकि इस गाने से कोई और आहत न हो। रिप्लेसमेंट में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद नया वर्जन रिलीज हो जाएगा।
बादशाह ने माफी मांगते हुए लिखा, मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें। मैं उन सभी लोगों के दिल से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मेरे फैंस मेरे लिए सबसे बड़ा सपोर्ट हैं। Edited By : Ankit Piplodiya