रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SI killed woman police sub Inspector in Delhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (13:11 IST)

सनसनीखेज, पुलिसकर्मी ने ही की थी सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की हत्या, कर लिया सुसाइड

सनसनीखेज, पुलिसकर्मी ने ही की थी सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की हत्या, कर लिया सुसाइड - SI killed woman police sub Inspector in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के निकट शुक्रवार की रात में दिल्ली पुलिस की जिस 26 वर्षीय महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या हुई, उसे मारने वाला 2018 बैच का सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी है। बताया जा रहा है कि प्रीति से दीपांशु राठी शादी करना चाहता था लेकिन वो मना कर रही थी।
 
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रात में करीब 9:30 बजे 26 साल की प्रीति अहलावत ड्यूटी के बाद मेट्रो से रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन पर उतरीं और पैदल घर की तरफ जा रही थीं। करीब 50 मीटर चलने के बाद वह शख्स आया और उसने तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली प्रीति के सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
प्रीति की हत्या के बाद दीपांशु ने सुसाइड कर लिया। उसकी गाड़ी और शव देर रात सोनीपत में बरामद हुआ। दीपांशु सोनीपत का ही रहने वाला था।
 
पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में तैनात एसआई प्रीति अहलावत भी सोनीपत की रहने वाली थीं और रोहिणी में किराए का मकान लेकर रहतीं थीं। वे 2018 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुई थीं।
ये भी पढ़ें
Delhi election 2020: महिलाओं को लेकर ट्विटर पर भिड़े केजरीवाल और स्मृति ईरानी