शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shahid Kapoor, Helmet and Gurugram police
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (14:02 IST)

गु्रुग्राम पुलिस का यह अंदाज सबको भाया, 'शाहिद कपूर' को पहनाया हेलमेट

गु्रुग्राम पुलिस का यह अंदाज सबको भाया, 'शाहिद कपूर' को पहनाया हेलमेट - Shahid Kapoor, Helmet and Gurugram police
shahid kapoor
नई दिल्ली। पुलिस भी मीम्स बना सकती है, वह भी कुणाल कामरा के मीम्स से अच्छे। दरअसल, सोशल मीडिया पर पर गुरुग्राम पुलिस का एक कमेंट बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें उसने लिखा है- 'जब खुद बचोगे तभी प्रीती को बचा पाओगे।'
 
दरअसल, यह कमेंट शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीरसिंह' से जुड़ा हुआ है। ट्वीट में पुलिस ने शाहिद कपूर को दिखाया है, जो हेलमेट पहने हुए हैं। फोटो के नीचे लिखा है- वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें। पुलिस की कोशिश को जहां लोगों ने जमकर सराहा वहीं काफी मजेदार कमेंट भी किए।
 
ह्यूमर्स ह्यूमन नामक ट्‍विटर हैंडल पर लिखा गया कि इन दिनों पुलिस के मीम्स कुणाल कामरा की कॉमेडी से भी अच्छे हैं। सुमित पात्रा ने कहा- किसने कहा हम प्रीती को बचाने जा रहे हैं, साहब हमें तो देश की चिंता खाए जा रही है। आप मजाक के मूड में हो।
 
पल्लवी ने फिल्म का एक दृश्य शेयर करते हुए लिखा- कबीर सिंह जी, प्रीती जी को को ट्रैफिक रूल्स समझाते हुए। 
ये भी पढ़ें
असम में मोदी, कितने भी डंडे गिरें, मेरे पास आपका सुरक्षा कवच