शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Goa Archbishop invited to RSS program
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (11:59 IST)

RSS के कार्यक्रम में गोवा के आर्चबिशप आमंत्रित, 8 फरवरी को होगा व्याख्यान

RSS के कार्यक्रम में गोवा के आर्चबिशप आमंत्रित, 8 फरवरी को होगा व्याख्यान - Goa Archbishop invited to RSS program
पणजी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भारत के लिए संघ के विचार पर बुद्धिजीवियों के साथ संवाद और एक व्याख्यान कार्यक्रम में गोवा और दमन के आर्चबिशप रीव फिलिप नेरी फेरारो को आमंत्रित किया है।
गोवा आरएसएस के संघचालक लक्ष्मण बेहरे ने शुक्रवार को बताया कि आरएसएस सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी पणजी के पास डोना पोला में 8 फरवरी को एक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि हमने 'विश्वगुरु भारत' के आरएसएस के विचार पर भैयाजी जोशी के व्याख्यान के लिए प्रमुख समाचार पत्रों के संपादकों सहित बुद्धिजीवियों और आर्चबिशप को आमंत्रित किया है।
 
बेहरे ने बताया कि राज्य के प्रमुख विचारकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि व्याख्यान सुनने के बाद अगर किसी के मन में प्रश्न हों तो वे कार्यक्रम स्थल पर रखे गए बॉक्स में उन्हें लिखकर डाल सकते हैं और भैयाजी उसी स्थान पर 9 फरवरी को सवालों के जवाब देंगे।
 
बेहरे ने कहा कि आरएसएस अपने 'दशहरा संचलनों' के साथ गोवा में सक्रिय है, जो पिछले साल 13 स्थानों पर आयोजित किए गए थे।