• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ थाने में शिकायत
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (18:51 IST)

RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ थाने में शिकायत

RSS chief Mohan Bhagwat
हैदराबाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी. हनुमंत राव ने सोमवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक राव ने हैदराबाद के एलबी पुलिस स्टेशन में भागवत के उस बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में रहने वाले सभी 130 करोड़ लोग हिन्दू हैं। राव ने अपनी शिकायत में संघ प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

हालांकि पुलिस थाने में संघ प्रमुख के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। इस संबंध में कानूनी सलाह ली जा रही है। दरअसल, गत बुधवार को मोहन भागवत ने विजय संकल्प शिविर में कहा था कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिन्दू हैं, फिर भले ही उनका धर्म कुछ भी हो।

इस संबंध में संघ प्रमुख का आशय था कि भले व्यक्ति कोई भाषा बोलता हो या फिर कोई भी धर्म को मानता हो, वह हिन्दू है। हिन्दू से उनका तात्पर्य भारतीयता से था। उनका कहना था कि हिन्दू का अर्थ ऐसे व्यक्ति से है, जो भारत को अपनी मातृभूमि मानता है।
ये भी पढ़ें
Narendra Modi : दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में आग लगी