रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mohan bhagwat says hinduism is being maligned in the name of cow and mob lynching
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जुलाई 2019 (10:30 IST)

मॉब लिंचिंग के नाम पर रची जा रही है हिन्दू धर्म को बदनाम करने की गहरी साजिश : मोहन भागवत

mohan bhagwat। मॉब लिंचिंग के नाम पर रची जा रही है हिन्दू धर्म को बदनाम करने की गहरी साजिश : मोहन भागवत - mohan bhagwat says hinduism is being maligned in the name of cow and mob lynching
मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि देश में आजकल भीड़-हिंसा (मॉब लिंचिंग) के नाम पर हिन्दू धर्म और संस्कृति को बदनाम करने की गहरी साजिश रची जा रही है।
 
भागवत ने वृन्दावन के वात्सल्य ग्राम में आयोजित संघ की अखिल भारतीय सामाजिक सद्भाव समिति की द्विदिवसीय बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि देशभर में हिन्दू धर्म एवं संस्कृति को बदनाम करने की गहरी साजिश रची जा रही है।
 
कहीं भीड़-हिंसा के नाम पर सियासत करके समाज में घृणा फैलाने का काम हो रहा है तो कहीं गाय के नाम पर। कुछ राज्यों में एक योजना के तहत धर्म परिवर्तन भी कराया जा रहा है। देश में आज जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए सभी प्रचारकों को काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है।
 
सर संघचालक ने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए भिन्न-भिन्न मत-पंथों और उपासना पद्धतियों के लोग साथ बैठें और समाज में जाति एवं वर्गों के बीच पनप रहे भेदभाव को समाप्त करने का प्रयास करें। जब ऐसा होगा तो निश्चित रूप से सामाजिक स्तर पर कई समस्याएं हल हो जाएंगी। 
 
'इस बैठक में भारतीय सामाजिक सद्भाव समिति से जुड़े उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, त्रिपुरा और मेघालय समेत सभी राज्यों के प्रतिनिधि एवं संघ से जुड़े अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। संघ के सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्यों की रिपोर्ट बिंदुवार रखी। संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, दतात्रेय होसबोले और भैयाजी जोशी ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी की देशवासियों के साथ 55वीं मन की बात