गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. बिहार सरकार का ऐलान, नहीं चलेंगे 15 साल पुराने सरकारी वाहन
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (07:23 IST)

बिहार सरकार का ऐलान, नहीं चलेंगे 15 साल पुराने सरकारी वाहन

Sushil Kumar Modi | बिहार सरकार का ऐलान, नहीं चलेंगे 15 साल पुराने सरकारी वाहन
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 15 साल पुराने सरकारी डीजल वाहनों के परिचालन को पूरे राज्य में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
 
पुराना सचिवालय स्थित सभागार में बजट पूर्व परिचर्चा की तीसरी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण प्रक्षेत्र से जुड़े लोगों से विमर्श के बाद वित्तमंत्री सुशील कुमार ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पटना एवं इसके आसपास के नगर निकाय क्षेत्रों दानापुर, खगौल एवं फुलवारी शरीफ में 15 साल से ज्यादा पुराने व्यावसायिक वाहनों के परिचालन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में डीजल चालित तिपहिया वाहनों के परिचालन को भी मार्च, 2021 के बाद प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
पुलिस को ट्रक में बम लगा मिला, Brexit के दौरान धमाके को अंजाम देने की थी योजना