शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Helmet free with two wheeler in Rajasthan
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (23:45 IST)

खुशखबर, दोपहिया वाहन के साथ मुफ्त मिलेगा हेलमेट

खुशखबर, दोपहिया वाहन के साथ मुफ्त मिलेगा हेलमेट - Helmet free with two wheeler in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में नई मोटरसाइकिल, स्कूटर या कोई भी दुपहिया वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को वाहन कंपनियां हेलमेट नि:शुल्क उपलब्ध करवाएंगी। राज्य सरकार ने वाहन विनिर्माता कंपनियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है।
 
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के अनुसार यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से राजस्थान में नई मोटरसाइकिल, स्कूटर या कोई भी दुपहिया वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को आईएसआई मार्क का हेलमेट विनिर्माता कंपनी द्वारा नि:शुल्क दिया जाएगा।
 
खाचरियावास ने कहा कि सरकार ने सभी दुपहिया वाहन कंपनियों के लिए ग्राहक को हेलमेट दिया जाना अनिवार्य कर दिया है।
 
खाचरियावास ने आज इस बारे में सभी ऑटोमोबाइल डीलरों की बैठक ली। बैठक में ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी व परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति वर्ष 2021 के अंत में शुरू होगी