शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. नवी मुंबई में 21 मंजिला इमारत में लगी आग, सभी रहवासी सुरक्षित
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (11:19 IST)

नवी मुंबई में 21 मंजिला इमारत में लगी आग, सभी रहवासी सुरक्षित

Navi Mumbai | नवी मुंबई में 21 मंजिला इमारत में लगी आग, सभी रहवासी सुरक्षित
ठाणे। नवी मुंबई में सीवुड्स की 21 मंजिला इमारत में शनिवार को आग लग गई। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि पाम बीच रोड पर स्थित इमारत की 20वीं मंजिल पर सुबह 6.30 बजे आग लग गई और यह इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल तक फैल गई।
उन्होंने बताया कि नेरुल, सीबीडी बेलापुर और वाशी अग्निशमन केंद्रों की कम से कम 6 दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं। कदम ने कहा कि किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।