गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मुंबई में 15 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (00:09 IST)

मुंबई में 15 मंजिला इमारत में आग लगी

Mumbai | मुंबई में 15 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
मुंबई। दक्षिण मुंबई के पॉश मालाबार हिल इलाके में बुधवार शाम को 15 मंजिला एक इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि मशहूर हैंगिंग गार्डन के नजदीक स्थित पालमा बिल्डिंग में बुधवार शाम 7 बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि तत्काल आग बुझाने वाले 8 वाहन घटनास्थल पर रवाना किए गए।
 
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि 15 मंजिला इमारत में तलाशी और बचाव अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि आग की भयावहता तृतीय श्रेणी है।