इंतजार खत्म, Auto Expo 2020 का आगाज, स्टाइलिश कारों के साथ दिखेगा धमाकेदार बाइक्स का रोमांच
नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर के सबसे बड़े शो ऑटो एक्सपो 2020 (auto expo 2020) का आज आगाज होने जा रहा है। एक्सपो 5 से 12 फरवरी तक चलेगा और इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है।
एक्सपो में शामिल होने के लिए देश-विदेश की कई वाहन कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियां प्रदर्शित करेंगी। ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक धमाकेदार बाइक्स भी नजर आने वाली हैं।
ऑटो एक्सपो में कार, बस, बाइक, ऑटो, ट्रक के नए मॉडल पहुंच चुके हैं। इस ऑटो एक्सपो पर देश नही दुनियाभर की नजरें होती हैं।
नए लांच मॉडल्स के अलावा इसमें दिग्गज ऑटो कंपनियां अपने कॉन्सेप्ट मॉडल्स भी प्रदर्शित करती हैं। इस बार ऑटो एक्सपो में ऑटो कंपनियों का फोकस BS6 इंजन वाली कारों पर होगा।
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी करीब 17 कारों को प्रदर्शित करेगी। मारुति सुजुकी Futuro-E के रूप में इलेक्ट्रिक कंसेप्ट कार पेश करेगी।
इसे लेकर ऑटो प्रेमियों में खासा उत्साह है। दक्षिण कोरिया की कंपनी ह्यूंदै एक्सपो 2020 में अपनी नई कारों को शोकेस करेगी।
इसी के साथ कंपनी कई अन्य प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को भी शोकेस करेगी। ऑटो एक्सपो में ह्यूंदै की थीम 'फ्रीडम इन फ्यूचर मोबिलिटी' है।
किया इस साल ऑटो एक्सपो में Carnival MPV गाड़ी लॉन्च करेगी। कंपनी इस साल के एक्सपो में इस गाड़ी की कीमत की घोषणा भी करेगी।
महिंद्रा ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोवेस लांच करने जा रही है। महिंद्रा अपनी कार E2O मॉडल को बंद करने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच करने जा रहा है। महिंद्रा XUV300 और e-KUV100 का इलेक्ट्रिक वर्जन ऑटो एक्सपो में लांच कर सकती है। (Photo courtesy: Twitter)